राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की आदर्श आचार-संहिता लागू होने के बाद पुलिस, प्रशासन व अन्य विभागों की ओर से की जा रही जांच में अब तक 283 करोड़ रुपए की अवैध नकदी, अवैध शराब व सामग्री जब्त की जा चुकी है। यह वर्ष 2018 के चुनाव के मुकाबले 400 प्रतिशत ज्यादा है। केवल 16 दिनों में विभाग के उड़नदस्तों और विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों की टीमों ने यह अवैध नगद मुद्रा, अवैध शराब की खेप और अन्य सामान जब्त किया है। अब मतदान में 20 दिन से 25 दिन का समय है, ऐसे में जांच में और ज्यादा नगदी जब्त होने की संभावना है।