जम्मू और कश्मीर में आज भाईदूज के दिन भयानक हादसा हो गया। डोडा जिले में एक बस करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे बस में सवार 38 से अधिक लोगों की मौत हो गई औऱ 17 लोग घायल हो गए। बस किश्तवाड़ से जम्मू जा रही थी। सुबह लगभग 11:50 बजे त्रुंगल अस्सर में बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क के ठीक बगल की खाई में जा गिरी। जम्मू पुलिस ने दुर्घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है। पीएम मोदी ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये तथा घायलों को 50,000 रुपये देने की घोषणा की है।