दौसा में जयपुर- आगरा बाईपास के रेलवे ओवर ब्रिज से रविवार रात स्लीपर बस नीचे गिर गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और करीब 30 जने घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बाईपास पर कलेक्ट्रेट के समीप रेलवे ओवर ब्रिज से गुजर रही बस के ड्राइवर को नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ। बस हरिद्वार से उदयपुर जा रही थी, जो करीब 30 फुट ऊंचे पुल की रेलिंग तोड़कर रेलवे ट्रैक के पास गिर गई। हादसे के बाद रेलवे ट्रैक को कुछ समय के लिए बंद करा दिया गया।
विस्तार से…
बस में करीब 35 लोग सवार थे, जो अस्थि विसर्जन कर लौट रहे थे। इनमें टोंक, जयपुर व पश्चिम बंगाल के रहने वाले लोग हैं। हादसे में चांदना परवीनी (60) निवासी नादिया पश्चिम बंगाल सहित दो पुरुष व एक अन्य महिला की मौत हो गई है। तीन मृतकों की अभी पहचान नहीं हुई है, जिनके शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। घायलों में मौसमी निवासी मुर्शिदाबाद, अक्षरा निवासी मालपुरा, ओमी देवी महावर निवासी गंगापोल जयपुर, सुनीता देवी प्रतापनगर चित्तौड़गढ़, कासिम निवासी अजमेर, सोहनलाल निवासी गोनेर, संतरा सैनी निवाई, गुलाबचंद बड़ी चौपड़ जयपुर, रूपनारायण जोशी कॉलोनी जयपुर, मुंशी निवासी बंगाल, चेल्ली, उषा कोली, किशन देवी निवासी जयपुर, देवमाया, मोहमाया, दीपांकर निवासी मुर्शिदाबाद, विद्या गणगौरी बाजार जयपुर, अजय पाल दांतारामगढ़, साधी सोडाला, गीता, ललिता निवासी सबलगढ़ बूंदी, हस्तीमल अगडिया राजसमंद, अंकित कश्यप निवासी हरिद्वार शामिल हैं।