बिहार में जातिगत गणना की रिपोर्ट को विधानसभा में पेश किया गया है। रिपोर्ट में अलग-अलग वर्गों की आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक स्थिति भी दर्शाई गई है। रिपोर्ट के अनुसार सामान्य वर्ग में सबसे अधिक गरीब भूमिहार समाज के लोग हैं। 27.58 फीसदी भूमिहार परिवार गरीब हैं। वहीं ब्रह्मणों में 25 .32 फीसदी परिवार गरीब हैं, जबकि राजपूतों के 24.89 फीसदी परिवार गरीब हैं। 13.83 फीसदी कायस्थ परिवार गरीब हैं तो मुसलमानों में शेख 25.84 फीसदी, पठान (खान) में 22 .20 फीसदी, सैयद में 17.61 फीसदी गरीब हैं। सामान्य वर्ग में कुल 25.9 फीसदी परिवार गरीब हैं।
बिहारः सामान्य वर्ग में भूमिहार सबसे गरीब
RELATED ARTICLES