राजस्थान में हजारों करोड़ रुपयों के जल जीवन मिशन योजना में बड़े घोटाले को लेकर अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी मछलियों पर हाथ डाला है। शुक्रवार सुबह ईडी की टीम ने जयपुर में जलदाय मंत्री महेश जोशी और विभाग के एसीएस सुबोध अग्रवाल समेत कई अधिकारियों के आवास पर छापे मारे। सुबह करीब 8 बजे ईडी की टीम सचिवालय पहुंची और कई जगह सर्च करना शुरू किया। ईडी ने कुछ सप्ताह पहले इस मामले से जुड़े ठेकेदारों और अन्य लोगों के यहां पर छापे मारे थे। ईडी सूत्रों के अनुसार 24 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली जा रही है।