जयपुर से दिल्ली जा रही स्लीपर बस (AR 01 K 7707) में भीषण आग लग गई। 2 लोगों की जलकर मौत हो गई है। 10-12 लोग झुलस गए हैं। घटना गुरुग्राम में सिग्नेचर टावर फ्लाईओवर पर हुई। झुलसी हुई सवारियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस बुरी तरह से जल गई। आग पर काबू पा लिया गया है। इसका खुलासा नहीं हो सका है कि बस में आग किस कारण से लगी है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिग्रेड ने बड़ी मशक्कत के बाद बस की आग पर काबू पाया।