राजस्थान से राज्यसभा सांसद और सवाईमाधोपुर से भाजपा प्रत्याशी डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को केंद्र की तरफ से वाई प्लस सिक्योरिटी दी गई है। वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा में 1 या 2 कमांडो और पुलिस कर्मियों सहित 8 जवानों का सुरक्षा कवच प्रदान किया जाता है। किरोड़ीलाल की सुरक्षा में 9 कमाण्डो लगाए गए है। उनके समर्थक समय समय पर सुरक्षा देने की मांग उठाते रहे है। अपने समर्थकों की पिटाई मामले को लेकर पिछले दिनों निर्वाचन विभाग के दफ्तर किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे थे।