उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रास्ते में पूर्व आप नेता और कवि कुमार विश्वास के काफिले पर हमले की खबर में ट्विस्ट आ गया है। कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करके बताया कि उनके साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों की गाड़ी पर किसी कार सवार व्यक्ति ने हमला कर दिया। उससे पूछताछ की कोशिश की गई तो उसने न सिर्फ सिक्योरिटी गार्ड्स, बल्कि पुलिस पर भी हमला कर दिया। वहीं, दूसरे पक्ष के पल्लव नाम के शख्स ने आरोप लगाया है कि कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मी ने उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज की।
विस्तार से…
बुधवार को कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, आज अलीगढ़ जाते समय वसुंधरा स्थित घर से जब निकला तो हिंडन के तट पर, किसी कार चालक ने साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों की कार पर दोनों ओर से कार की टक्कर से हमला करने की कोशिश की। जब नीचे उतर कर सुरक्षाकर्मियों ने उस व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका तो उसने न केवल यूपी पुलिस के सिपाही अपितु केंद्रीय बलों के सुरक्षाकर्मियों पर भी हमला किया। पुलिस को इसकी रिपोर्ट कर दी है। कारण पता नहीं चल पाया। ईश्वर सब को सुरक्षित रखे। वहीं, दूसरा पक्ष के पल्लव ने कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस की गाड़ी आई और उसने हाथ देकर ओवरटेक करने की कोशिश की तो मैंने उसे जाने दिया। फिर मैं पीछे आया तो उसके पीछे एक और गाड़ी थी। काले रंग की। वो बहस करने लगा कि आपको गाड़ी चलाने नहीं आती। फिर हाथापाई करने लगा और गाली गलौज की। उन्होंने बताया कि 112 पर कॉल किया, लेकिन कोई नहीं आया।