राजस्थान के धौलपर जिले के बाड़ी उपखण्ड के गांव उमरेह में एक महिला ससुराल भेजने को लेकर गुस्से में आकर मोबाइल टावर पर चढ़ गई। महिला की करीब पांच साल पहले शादी हुई थी और उसके एक छोटा बच्चा भी है। बताते हैं कि महिला का एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है, जिसके चलते वह ससुराल नहीं जाना चाहती है। परिजनों के साथ इसी बात को लेकर विवाद हुआ तो महिला सुबह घर से निकली और इंदौरा बाबा के मंदिर के पास खेत में लगे टावर पर चढ़ गई। पुलिस ने उसके परिजन व कथित प्रेमी को बुलाया और उसकी बात कराई। इसके बाद वह नीचे उतरने पर राजी हुई।