कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा पर ईडी की कार्रवाई के बाद अब सीएम के करीबी सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के उदयपुर स्थित दफ्तर पर आयकर विभाग की कार्रवाई हुई है। रोड निर्माण से संबंधित आंजना की कम्पनी चेतक इंटरप्राइजेज के दफ्तर में शनिवार को आइटी की टीम पहुंची। बाहरी दखल से बचने के लिए दफ्तर पर ताला जड़ दिया गया और अंदर दस्तावेज की जांच पड़ताल चलती रही। गुरुवार को पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और महवा से कांग्रेस प्रत्याशी ओमप्रकाश हुडला के यहां पर ईडी ने छापेमारी की थी।