उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद और फैजाबाद के बाद अब अलीगढ़ का नाम बदले जाने की तैयारी है। नगर निगम की बैठक में अलीगढ़ का नाम बदलकर ‘हरिगढ़’ रखे जाने का प्रस्ताव पास हुआ है। इसकी रिपोर्ट योगी सरकार को भेजी गई है। अलीगढ़ के मेयर प्रशांत सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम की मीटिंग में शहर का नाम बदलकर हरिगढ़ किये जाने का प्रस्ताव पेश किया गया था। सभी पार्षदों ने इस प्रस्ताव का सर्वसम्मति से समर्थन किया। पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब अलीगढ़ पहुंचे थे, तो उन्होंने भी इसे हरिगढ़ के नाम से संबोधित किया था।