दीवाली के मौके पर दिल्ली ही नहीं, देश भर में खूब आतिशबाजी हुई। पटाखे फोड़े जाने हर जगह धुआं-धुआं हो गया। इस कारण फैले वायु प्रदूषण के मामले में बिहार के शहरों ने दिल्ली को भी पीछे छोड़ दिया। दीवाली बाद जारी आंकड़ों के अनुसार देश के टॉप-10 प्रदूषित शहरों में बिहार के 5 शहर शामिल हैं। उस राज्य के बेगूसराय के अलावा चित्तूर,(आंध्रप्रदेश) में एक्यूआई लेवल 395, भूवनेश्वर में 375, तालचेर (ओडिशा) में 366, बालासोर (ओडिशा) में 355, राजगीर (बिहार) में 344, कटक (ओडिशा) में 343 ,पटना (बिहार) में 341, पूर्णिया (बिहार) में 341 और भागलपुर (बिहार) में एक्यूआई लेवल 340 मापा गया है।
आतिशबाजी से प्रदूषणः टॉप-10 शहरों में बिहार के पांच
RELATED ARTICLES