राजस्थान के दौसा में 5 साल की बच्ची से ज्यादती के आरोपी सब इंस्पेक्टर भूपेन्द्र सिंह को जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा द्वारा निलंबित करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी ने बच्ची की स्थिति सामान्य बताई है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए डीजीपी उमेश मिश्रा को सख्त और प्रभावित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। आरोपी एसआई ने कांस्टेबल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था। वारदात का खुलासा होते ही लोगों ने थाने में जमकर हंगामा किया और थाने की खिड़की तोड़कर आरोपी को बाहर निकालकर थाने से चौराहे तक घसीटते, पीटते ले गए।