राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में महात्मा गांधी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में एक माह पूर्व हुई एक युवक की मौत के बाद परिजन उसकी आत्मा को लेने पहुंच गए। गत 29 सितंबर को इलाज के दौरान मुकेश नामक युवक की मौत हो गई थी। करीब महीने बाद अस्पताल से मृत युवक की आत्मा को लेने बड़ी संख्या में ग्रामीण ढोल बजाते हुए पहुंचे। अस्पताल में मौत के बाद मृतक की आत्मा इधर-उधर भटकती न रहे, इसलिए राजस्थान के भील आदिवासी समाज लंबे अर्से से यह अनुष्ठान करते आ रहे हैं। इस मामले में अस्पताल प्रशासन ने चुप्पी साध ली है।