जयपुर (jaipur) में आज आमजन को चकरघिन्नी बना देने का प्रशासनिक अपराध हुआ। वह भी एक व्यक्ति, देश के प्रधानसेवक की सुरक्षा के नाम पर। वो कल मंगलवार को पुराने शहर मेॆ रोड-शो करने वाले हैं। आज उनके शो का रिहर्सल किया गया। वह भी पीक आवर्स में। इस कारण शाम 5 बजे बाद परकोटे से लेकर जेएलएन मार्ग पर ओटीएस चौराहे तक औऱ टोंक रोड पर ठेठ बी2 बाईपास चौराहे तक यातायात घंटों रेंगता रहा। हरेक चौराहे पर लगे जाम में मरीज को अस्पताल ले जा रहे परिजन, ट्रेन पकड़ने स्टेशन जा रहे लोग औऱ घर में बीमार बच्चे को डॉक्टर को दिखाने ऑफिस से जल्दी निकले मां-बाप,सभी हताश-निराश जाम में अटके रहे। डीसीपी (कानून-व्यवस्था) कुंवर राष्ट्रदीप के कार्यालय से बताया गया कि पीएम मोदी का रोड-शो तो केवल परकोटे में होगा, लेकिन रिहर्सल एयरपोर्ट से पुराने शहर तक किया गया।