मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी और प्रदेश कांग्रेस सेंट्रल वॉर रूम के को-चेयरमैन लोकेश शर्मा को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली गिरफ्तारी से राहत अब 10 नवंबर तक बरकरार रहेगी। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से दर्ज करवाया गया कथित फोन टैपिंग मामला शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध था। पर सुनवाई नहीं हो सकी। जस्टिस विकास महाजन को एक स्पेशल केस की सुनवाई के लिए 4 बजे डबल बेंच में जाना पड़ा। अब अगली सुनवाई 10 नवंबर शुक्रवार दोपहर 3 बजे होगी।