हरियाणा के नूंह में एक बार फिर सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश हुई है। गुरुवार रात कुछ महिलाएं कुआं पूजन के लिए जा रही थीं। इसी दौरान मस्जिद के पास से कुछ शरारती तत्वों ने उनपर पत्थर फेंके। कम से कम 8 महिलाओं को चोटें आई हैं। हालात की गंभीरता को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। नूंह के एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने कहा कि मस्जिद के अंदर सीसीटीवी फुटेज के जरिए 3 लड़के सामने आए हैं। तीनों नाबालिग हैं और मदरसे से हैं। उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।
नूंह में कुआं पूजने जाती महिलाओं पर पथराव
RELATED ARTICLES