दीपावली के मौके पर भारत-पाक इंटरनेशनल सीमा पर मिठास भरा दृश्य बीएसएफ के जवान और पाक रेंजर्स के बीच देखने को मिला। दोनों देशो में इस दिवाली भाईचारा देखने को मिला। जैसलमेर सहित पाकिस्तान से लगती प्रदेश की विभिन्न सीमा चौकियों पर मिठाई का आदान-प्रदान कर जश्न मनाया गया। बीएसएफ और पाक रेंजर्स ने इस अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए दोनों देशों में शांति की दुआ भी मांगी। बीएसएफ ने अपने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर कुछ तस्वीरें भी सांझा की है।