अवैध वाहनों के संचालन को लेकर परिवहन विभाग सख्त है। दिल्ली रूट पर चल रही अनाधिकृत बसों पर जयपुर आरटीओ द्वितीय की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है। लोकल जयपुर के स्टेज कैरिज या डिवीजनल परमिट उठाकर बिना टैम्पररी परमिट के दिल्ली तक संचालित होने वाली इन बसों पर कार्रवाई की जा रही है। परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव आनंद कुमार और परिवहन आयुक्त मनीषा अरोड़ा ने चुनाव अवधि के दौरान बसों की जांच के निर्देश दिए हुए हैं। दरअसल कुछ बस संचालक दूसरे राज्यों में बसें पंजीकृत करवाकर प्रदेश में टैक्स देने से बच रहे हैं।