राजस्थान में दीपावली के साथ-साथ सर्दी ने भी दस्तक दे दी है। जयपुर सहित प्रदेश के कई शहरों में आज सुबह मौसम में ठंडक के साथ कोहरा भी देखने को मिला। ग्रामीण इलाकों में सुबह घना कोहरा छाया रहा। सड़क पर दृश्यता करीब 200 मीटर रही। जोबनेर, दिल्ली बाइपास, सीकर रोड समेत कई जगह सुबह हल्की सर्द हवाएं भी चलीं, जिससे लोगों को ठिठुरन महसूस हुई। मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों में हो रही बर्फबारी और उत्तरी हवाओं के कारण प्रदेश में आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ने की संभावना है।