दो दोस्तों ने चैट-जीपीटी का इस्तेमाल कर कुछ ऐसा बनाया कि महज 15 हजार रुपये के निवेश को चंद महीनों में ही 1 करोड़ रुपये तक पहुंचा दिया। दो दोस्तों सैल ऐलो और मोनिका पॉवर ने महज 15 हजार रुपये (185 डॉलर) में एक स्टार्टअप बनाया। दोनों ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर आधारित इस तकनीक का ऐसा इस्तेमाल किया कि कुछ ही महीनों बाद एक बिजनेसमैन ने उनके इस स्टार्टअप को 1.5 लाख डॉलर (करीब 1.40 करोड़ रुपये) में खरीद लिया।