अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने एक पोस्ट में बताया है कि पूरी दुनिया में दिवाली को लेकर काफी सर्च किया गया। दिवाली को लेकर 5 सवाल सबसे ज्यादा सर्च किए हैं, जिसमें से पहला सवाल है कि भारतीय दिवाली क्यों मनाते हैं? मतलब, दिवाली के मौके पर Why टॉप ट्रेंडिंग में रहा। पिचाई ने X प्लेटफॉर्म पर अपनी पोस्ट में बताया कि गूगल पर सबसे ज्यादा पांच सवाल सर्च किए हैं। वो हैं– भारतीय दिवाली क्यों सेलीब्रेट करते हैं? दिवाली पर हम रंगोली क्यों बनाते हैं? दिवाली पर लाइट और लैंप क्यों जलाए जाते हैं। दिवाली पर लक्ष्मी पूजा क्यों होती है? दिवाली पर तेल से क्यों नहाते हैं?