साइबर हमलों में भारत सबसे अधिक लक्षित देश (India most targeted country for cyberattacks)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत साइबर क्राइम से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश है। कथित तौर पर भारत को अधिकांश साइबर हमलों का सामना करना पड़ता है, जिसमें अमेरिका दूसरे, इंडोनेशिया तीसरे और चीन चौथे स्थान पर है।
साइबर सुरक्षा फर्म साइफिरमा की नई रिपोर्ट में बताया गया कि 2022 में भारत सबसे अधिक लक्षित देश रहा, क्योंकि सरकारी एजेंसियों पर साइबर हमले दोगुने से भी अधिक बढ़ गए।
बाद में, 2022 की दूसरी छमाही में, 2021 की समान अवधि की तुलना में सरकारी एजेंसियों पर लगभग 95 प्रतिशत अधिक साइबर हमले हुए।
सबसे आम साइबर हमले (Most common cyberattacks)
- फ़िशिंग हमला (Phishing attack)
- मैलवेयर हमला (Malware attack)
- रैंसमवेयर हमला (Ransomware attack)