भारतीय वायु सेना ने इंफाल एयरपोर्ट के पास देखी गई अज्ञात उड़ने वाली वस्तु (UFO) की तलाश में अपने दो राफेल (rafel) लड़ाकू विमान भेजे। रविवार दोपहर करीब 2:30 बजे इंफाल हवाईअड्डे के ऊपर एक यूएफओ देखा गया, जिसके बाद कुछ वाणिज्यिक उड़ानें प्रभावित हुईं। रक्षा सूत्रों ने बताया कि इंफाल एयरपोर्ट के पास यूएफओ के बारे में सूचना मिलने के तुरंत बाद, पास के एयरबेस से एक राफेल लड़ाकू विमान को उसकी तलाश करने के लिए भेजा गया। लेकिन उसे वहां कुछ नहीं मिला। उसके बाद एक और राफेल लड़ाकू विमान भेजा गया था। उसने भी खोजबीन की, लेकिन यूएफओ इलाके के आसपास नहीं दिखा।