यूट्यूब ऐप का एक फीचर प्लेटफॉर्म पर गानों को गुनगुनाकर ढूंढने की अनुमति देता है। यह सर्विस गूगल ऐप और गूगल असिस्टेंट पर भी उपलब्ध है। इसके लिए सबसे पहले यूट्यूब ऐप पर जाएं। ऊपर राइट साइड में सर्च आइकन पर टैप करें। सर्च बार के बराबर में एक माइक्रोफोन आइकन होगा, उस पर टैप करें। टैप करने के बाद गाने की धुन गुनगुनी होगी। यूट्यूब वही रिजल्ट दिखाएगा, जिसका वो उस धुन से अनुमान लगाएगा। अगर ऐप का अनुमान सही है तो उस पर टैप कर दें। अगर नहीं, तो माइक्रोफोन पर एक बार फिर टैप करें और गुनगुनाएं। भारत में अभी ये सेवा सिर्फ बीटा यूजर्स को दी जा रही है।