सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) ने अपने प्लेटफॉर्म पर ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर पेश कर दिया है। ये फीचर अभी सभी यूजर्स के लिए जारी नहीं किया गया है। इसे फिलहाल केवल आईओएस यूजर्स के लिए पेश किया गया है। X ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि ऑडियो और वीडियो कॉलिंग X पर कम्युनिकेशन का नया तरीका है। ऑडियो और वीडियो कॉलिंग को जल्द ही इसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी जारी किया जाएगा। इस फीचर के जरिए वेरिफाइड यूजर्स को या तीनों के लिए ऑडियो और वीडियो कॉल्स करने का ऑप्शन मिलेगा।