यूट्यूब ने हाल में ही ऐड ब्लॉकर को बैन करना शुरू कर दिया है। बहुत से लोग यूट्यूब पर दिखने वाले विज्ञापनों से छुटकारा पाने केलिए ऐड ब्लॉकर का इस्तेमाल करते है। कंपनी इसके साथ ही अपने प्रीमियम प्लान्स की कीमत को बढ़ा रही है। वह कई देशों में अपने प्रीमियम सब्सक्रिप्शन को महंगा कर रही है। यूट्यूब प्रीमियम यूजर्स महीने का ग्रेस पीरियड दिया है। इसके बाद उन्हें नया मंथली सब्सक्रिप्शन लेना होगा। हालांकि भारत में यूट्यूब प्रीमियम की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यहां प्रीमियम प्लान्स की शुरुआत 129 रुपये से होती है।