उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद के भगवानपुर नांगल गांव में स्थित करीब 600 वर्ष पुराने गोरखनाथ मठ का अलग इतिहास है। यह पश्चिमी यूपी में भक्तों की आस्था का एक बड़ा केंद्र है। मठ के पास बने तालाब की मिट्टी लगाने से ही कुष्ठ रोग ठीक हो जाते हैं। मठ करीब 600 वर्ष पुराना है। यहां सिद्ध बाबा लच्छी नाथ जी महाराज और सिद्ध बाबा छोटे नाथ जी महाराज की समाधि है। यह नाथ संप्रदाय का मंदिर है, जिसमें इन दोनों महापुरुषों की समाधि है।इस मठ में लोग दूर-दूर से दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। इस मठ में पूजा अर्चना करने वाले हर भक्त की मनोकामना पूर्ण होती है।