Sunday, December 3, 2023
Ad Space
Homeपर्यटन वाणीजर्मनी में अनोखे नियम-कायदे

जर्मनी में अनोखे नियम-कायदे

दुनिया के समृद्ध देशों में शुमार जर्मनी के नियम-कायदे अनोखे हैं। यहां अगर किसी की गाड़ी का तेल रास्ते में खत्म हो जाए, तो ड्राइवर को जुर्माने के साथ जेल भी हो सकती है। सड़क पर तेज गाड़ी चलाने पर या हेलमेट न पहनने पर तो जुर्माना होते तो सुना है, लेकिन रास्ते में गाड़ी का तेल खत्म होने पर दंड मिलना पहली बार सुनने में आया है। इसी तरह आमतौर पर लोग किसी को बर्थडे विश एडवांस में करते हैं, लेकिन जर्मनी में ऐसा करना बैडलक माना जाता है। यहां के लोग सिर्फ जन्मदिन के दिन ही किसी को बधाई या शुभकामना देते हैं। ऐसे ही जर्मनी में लोग फोन पर हैलो के बजाए सीधे अपना नाम बताते हैं और बातचीत शुरू कर देते हैं। जबकि आमतौर पर लोग किसी को फोन करते हैं या किसी का फोन आने पर सबसे पहले ‘हैलो’ बोलते हैं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Ad Space

Most Popular

Recent Comments