बीसीसीआई ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाकी दो मैचों को रद्द कर दिया। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बाकी दो एकदिवसीय मैच लखनऊ और कोलकाता में होने थे।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था।
शुक्रवार को कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आईपीएल के मुकाबले 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिए गए और उसके बाद दक्षिण अफ्रीकी सीरीज के बाकी दो मैच भी नहीं कराए जाने का फैसला हो गया। ये मुकाबले 15 मार्च को लखनऊ में और 18 मार्च को कोलकाता में होने वाले थे।