
कांग्रेस ने हरीश रावत की जगह राजस्थान के कैबिनेट मंत्री हरीश चौधरी को पंजाब इकाई का प्रभारी बनाया है।, हरीश रावत ने पार्टी आलाकमान से खुद को पद मुक्त करने की अपील की थी।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस अलाकमान से उन्हें पंजाब प्रभारी के पद से हटाने की मांग करते हुए कहा था कि पंजाब और उत्तराखंड में चुनाव आने वाले दोनों जगहों पर उन्हें पूरा समय देने से उनके लिए परिस्थितियां कठिन हो जाएंगी। हरीश रावत ने पद से मुक्त किए जाने के बाद ट्वीट कर कहा, पंजाब के दोस्तों खासकर कांग्रेसजन मैं आपके प्यार और समर्थन को नहीं भूल सकता। मैं आपसे अलग नहीं हूं। पार्टी के प्रति कर्तव्य की पुकार है कि मैं एक स्थान उत्तराखंड में पूरी शक्ति लगाऊं। मेरे दिल में हमेशा पंजाब रहेगा। जानकारों का कहना है कि कैप्टन अपने प्रभाव वाले इलाकों में चुनाव के दौरान कांग्रेस को नुकसान पहुंचा सकते हैं। हरीश चौधरी पंजाब के नए सीएम चरणजीत चन्नी और राज्य कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के तालमेल बिठा रहे हैं। हरीश चौधरी का मानना है कि हर राजनीतिक दल में मतभेद हैं, लेकिन पंजाब में स्थिति अब काफी बेहतर है।