गूगल अकाउंट चलाने वाले सभी यूजर्स को अब टू-स्टेप वेरिफिकेशन (2एसवी) करना अनिवार्य हो गया है। कंपनी 9 नवंबर से सभी यूजर्स के लिए 2एसवी लागू कर रही है। कंपनी ये बदलाव यूजर की सिक्योरिटी के लिए कर रही है। इस वेरिफिकेशन के बाद आपके अकाउंट में लॉगइन की एक नई लेयर जुड़ जाएगी।
गूगल ने इसी साल 2एसवी को लागू करने का ऐलान किया था। कंपनी ने साल की शुरुआत में अपने ब्लॉग पोस्ट ने कहा था कि 2021 के आखिर तक हम 2एसवी में 150 मिलियन (15 करोड़) गूगल यूजर्स को ऑटो-इनरोल करने का प्लान बना रहे हैं। इसे ऑन करने के लिए 2 मिलियन (20 लाख) यूट्यूब क्रिएटर्स की जरूरत है।
9 नवंबर को 2एसवी फीचर ऑटोमैटिक एक्टिव हो जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार गूगल टू-स्टेप वेरिफिकेशन को सक्षम करने के लिए सभी यूजर्स को ईमेल और इन-ऐप वेरिफिकेशन भेज रहा है। मैसेज में कहा जा रहा है कि यदि वेरिफिकेशन प्रोसेस अनेबल नहीं है, तो यह 9 नवंबर को ऑटोमैटिक एक्टिव हो जाएगी।
टू-स्टेप वेरिफिकेशन के लिए लॉगइन तक पहुंचने के लिए एक एक्स्ट्रा स्टेप को फॉलो करा होगा। इसके बाद ग्राहक के अकाउंट की सिक्योरिटी पहले की तुलना में बढ़ जाएगी। इस प्रोसेस के दौरान गूगल अकाउंट पर लॉगइन करने पर पासवर्ड के साथ ओटीपी की भी जरूरत होगी। इसके बिना अकाउंट लॉगइन नहीं होगा। यानी कोई भी आसानी से आपके अकाउंट को हैक नहीं कर पाएगा।
