बूंदी से किशनगढ़ शादी में जाते समय केकड़ी में एक भक्त की टोकरी लड्डू गोपाल की मूर्ति सहित गुम हो गई। काफी तलाश के बाद भी नहीं मिली तो भक्त ने सोशल साइट पर वीडियो अपलोड कर मूर्ति देने वाले को उचित ईनाम देने की पेशकश की। भक्त बूंदी निवासी वकील है, जो पिछले पांच साल से लड्डू गोपाल की सेवा कर रहा है और सदैव साथ ही रखता है।
चित्तौडगढ़ रोड पर शिव कॉलोनी में रहने वाले वकील प्रवीण चौहान ने बताया कि वह अपने परिवार सहित बूंदी से किशनगढ़ में शादी के लिए रवाना हुआ। केकड़ी बस स्टैंड पर शनिवार शाम 6 बजे अपने परिचित को लेने के लिए रूका। इस दौरान कुछ सामान व लड्डू गोपाल की टोकरी वैन के ऊपर रख दी। बाद में वह रवाना हो गया। थोड़ी दूर जाने के बाद उसे ध्यान आया कि वैन के ऊपर रखा सामान तो उसने अन्दर रखा ही नहीं। वैन रोककर देखा तो सामान नहीं था। वापस बस स्टैंड आया और देखा तो वहां कुछ सामान नीचे गिरा हुआ मिल गया, लेकिन लड्डू गोपाल व टोकरी नहीं मिले। काफी तलाश किया, लेकिन नहीं मिले तो यह वीडियो बनाकर डाला, ताकि जिसको भी मिले, वह लौटा दे। उसे उचित ईनाम भी दूंगा।
