
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और अमृता अरोड़ा भी कोरोना महामारी की चपेट में आ गई हैं। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद दोनों ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। करीना कपूर और अमृता अरोड़ा के सुपर स्प्रेडर होने की संभावना है, क्योंकि दोनों एक्ट्रेस पिछले कुछ दिनों में बॉलीवुड की कई पार्टियों में शिरकत कर चुकी हैं।
करीना ने अपनी सहेलियों के साथ 9 दिसंबर को पार्टी की थी। इस पार्टी में उनके साथ उनकी बहन करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा भी शामिल हुई थीं। अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर के घर प्री क्रिसमस बैश हुआ था। इस पार्टी में भी करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, मसाबा गुप्ता भी मौजूद थे।
बीएमसी ने करीना कपूर और अमृता अरोड़ा के संपर्क में आने वाले सभी लोगों से आरटीपीसीआर टेस्ट करने की अपील की है। बीएमसी अब उन सभी लोगों को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है जो पिछले दिनों इनके साथ पार्टी में शामिल हुए थे, या फिर किसी भी तरह से संपर्क में आए थे।