
केएल राहुल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्टप मैचों की सीरीज के लिए उप कप्तानी की जिम्मेादारी सौंपी जा सकती है। इसबीच, भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड कप्तान विराट कोहली को तनाव से बाहर निकालने के लिए उनके साथ जमकर मस्ती कर रहे हैं।
अजिंक्य रहाणे की जगह रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का नया उप कप्तान बनाया गया था।मगर वो अपनी इस नई पारी की शुरुआत कर पाते, उससे पहले ही मुंबई में अभ्या।स के दौरान चोटिल हो गए।इस कारण वह टेस्टश सीरीज से बाहर हो गए।एक न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में केएल राहुल टेस्ट सीरीज के लिए उप कप्ता न होंगे।बीसीसीआई सूत्र ने इसकी पुष्टि की है। उधर, दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुकी भारतीय टीम के पहले प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो बीसीसीआईनेसोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिसमें टेस्ट कैप्टन विराट कोहली और हेड कोच राहुल द्रविड़ टीम के साथ फुटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं।बीसीसीआईऔर कोहली के बीच चल रहे विवाद के बीच कोहली प्रैक्टिस सेशन में एक्शन में नजर आए। उन्होंने जमकर अभ्यास किया और कोच द्रविड़ के साथ जमकर मस्ती भी की।