
2016 की आईपीएल चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने 2022 के लिए नए सपोर्ट स्टाफ में कोचिंग भूमिकाओं के लिए ब्रायन लारा, डेल स्टेन, साइमन कैटिच और हेमंग बदानी को चुना है। लारा रणनीतिक सलाहकार और बल्लेबाजी कोच के रूप में काम करेंगे जबकि स्टेन तेज गेंदबाजी कोच होंगे। साइमन कैटिच, जो आईपीएल 2021 के पहले चरण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के मुख्य कोच थे, वह टीम के सहायक कोच होंगे, जबकि बदानी फील्डिंग कोच और स्काउट के रूप में काम करेंगे।
सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले सीजन से केवल टॉम मूडी और मुथैया मुरलीधरन को ही रिटेन किया है। इस बारे में सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, ‘ऑरेंज आर्मी आईपीएल 2022 के लिए तैयार है।’
लारा की यह टी-20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट में पहला कोचिंग असाइनमेंट होगा। 17 साल से अधिक के करियर में, लारा ने खुद को दुनिया के सबसे महान बाएं हाथ के बल्लेबाजों में से एक के रूप में स्थापित किया। उन्होंने 131 टेस्ट मैचों में 52.88 की औसत से 11,953 रन बनाए, जिसमें 34 शतक, 9 दोहरे शतक और 48 अर्धशतक शामिल हैं।
लारा की ही तरह इस साल अगस्त में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने के बाद स्टेन का भी यह पहला कोचिंग कार्यकाल होगा। उन्होंने अक्टूबर और नवंबर में संयुक्त अरब अमीरात में टी-20 विश्व कप के दौरान कमेंट्री की शुरुआत की थी। अब तक के सबसे महान तेज गेंदबाजों में से एक के रूप में स्टेन ने 93 टेस्ट में 22.95 की औसत से 439 विकेट लिए हैं।