
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली में एक पत्रकार का घर कुर्क किया है। इस पत्रकार पर चीन के लिए जासूसी करने का आरोप है। निदेशालय इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग रोधी कानून के तहत जांच-पड़ताल कर रहा है।
ईडी ने एक बयान में बताया कि उसने पत्रकार राजीव शर्मा के दिल्ली में पीतमपुरा स्थित एक घर को जब्त किया है। इस घर की कीमत करीब 48.21 लाख है। ईडी ने शर्मा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग रोधी कानून के तहत जांच शुरू की थी। ईडी पिछले साल इस मामले में अपनी चार्जशीट दाखिल कर चुका है।
इस मामले में ईडी ने पिछले साल जुलाई में शर्मा को गिरफ्तार किया था। पिछले हफ्ते ही दिल्ली हाईकोर्ट ने शर्मा को जमानत पर रिहा किया है। मामले की जांच के दौरान पाया गया कि शर्मा ने राष्ट्रीय सुरक्षा और हितों से जुड़ी कई गोपनीय और अहम जानकारियां चीन के इंटेलीजेंस ऑफिसर्स को उपलब्ध कराई थी।