राजस्थान में बीती रात 10 शहरों में पारा 5 डिग्री से नीचे आ गया। माउंट आबू में पारा -2 डिग्री चला गया। इससे सर्द हवाओं से ठिठुरन और गलन बढ़ गई है। प्रदेश के आधे हिस्से में रविवार को घना कोहरा छाया रहा। पूर्वी राजस्थान में झुंझुनूं, सीकर, अजमेर, करौली, सवाईमाधोपुर, चित्तौड़गढ़, जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा व धौलपुर जिले के कुछ हिस्सों और पश्चिमी राजस्थान में हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चुरू, बीकानेर जिले के कई हिस्सों में कोहरे के चलते विजिबिलिटी काफी कम रही।
जयपुर में बर्फीली हवाओं का सितम जारी है। हालांकि रविवार सुबह करीब 10 बजे बाद धूप निकली, लेकिन इसका असर कम ही रहा। यहां बीती रात को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया। ठंड बढ़ने से लोग अंगीठी जलाकर हाथ सेंकते नजर आए। आज वीकेंड कर्फ्यू की वजह से ज्यादातर लोग बाहर नहीं निकले।
मौसम विभाग केंद्र के अनुसार 17 जनवरी से कोहरा थोड़ा कम होगा। मौसम शुष्क बना रहेगा। आसमान में बादल छाए रहेंगे। इससे अगले तीन-चार दिनों तक सर्द हवाएं चलेंगी।
