विराट कोहली के टेस्ट की कप्तानी छोड़ते ही रोहित शर्मा के फिट होने की खबरें आने लगी हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सफेद बॉल क्रिकेट में पहले ही टीम इंडिया के कप्तान बन चुके रोहित शर्मा को अब टेस्ट मैचों की भी कमान मिल सकती है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच अनबन की खबरें सामने आई थीं। इसके बाद रोहित अचानक चोट लगने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबलों के लिए टीम इंडिया से बाहर हो गए। तब बताया गया था कि उन्हें प्रैक्टिस के दौरान हाथ में चोट लगी है, लेकिन बाद में कहा गया कि उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है।
कई मीडिया रिपोर्ट्स में यहां तक दावा किया गया था कि रोहित विराट की कप्तानी में खेलना ही नहीं चाहते हैं और इसी कारण उन्होंने चोट के नाम पर अपना नाम वापस लिया। अब खबरें आ रही हैं कि हिटमैन ठीक हो रहे हैं और अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली छह मैचों की सीमित ओवरों की सीरीज से टीम में वापसी कर सकते हैं।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि रोहित का बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब अच्छा चल रहा है। उनके वेस्टइंडीज सीरीज तक पूरी तरह ठीक हो जाने की उम्मीद है। अभी इसमें तीन सप्ताह का समय बचा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का पहला मैच छह फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा। तब तक रोहित पूरी तरह से फिट हो सकते हैं।’
कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित का फिट रहना टीम इंडिया के लिए और अहम हो गया है। रोहित को मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का भी समर्थन हासिल है। वनडे और टी-20 में रोहित का बल्ला भी पिछले कुछ समय से कमाल कर रहा है।
