देश में लगातार 5वें दिन 3 लाख से ज्यादा नए कोरोना केस आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार रविवार को 3 लाख 6 हजार 64 नए कोरोना संक्रमित मिले। इस दौरान 2.43 लाख लोग ठीक हुए, जबकि 439 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, पिछले दिन के मुकाबले नए संक्रमितों में 27,469 की कमी आई है, यानी 8.23 फीसदी कम केस दर्ज किए गए हैं।
इस बीच सरकार ने कहा है कि कोविड के रोजाना केसों में 15 फरवरी के बाद गिरावट आने लगेगी। सरकार के सूत्र ने एक न्यूज एजेंसी से कहा कि कुछ राज्यों और मेट्रो सिटी में 15 फरवरी के बाद केस कम होंगे और संक्रमण में स्थिरता आने लगेगी। सूत्र के अनुसार वैक्सीनेशन के चलते तीसरी लहर का असर काफी कम हो गया है।
उधर, आईआईटी मद्रास की एक स्टडी में भी कहा गया है कि भारत में कोरोना की तीसरी लहर का पीक 14 दिनों में आएगा। इसमें कहा गया है कि कोरोना के मामले 6 फरवरी तक यानी 2 हफ्तों में चरम पर पहुंच जाएंगे। स्टडी के अनुसार संक्रमण दर बताने वाली आर वैल्यू 14 से 21 जनवरी के बीच 2.2 से घटकर 1.57 रह गई है। ऐसे में तीसरी लहर के अगले 15 दिन में पीक पर पहुंचने का अनुमान है।
