केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कोविड-19 के मौजूदा हालातों पर बैठक की। बैठक में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली, लद्दाख, उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री शामिल रहे। मंत्री ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा कि लोग बड़ी संख्या में होम आइसोलेशन का विकल्प चुन रहे हैं। ऐसे में राष्ट्रीय दिशानिर्देशों के अनुरूप उनकी निगरानी की जानी चाहिए।
मंत्री मंडाविया ने बैठक के दौरान राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा कि इस समय बड़ी संख्या में लोग घर पर ही पृथकवास (होम आइसोलेशन) में जा रहे हैं, ऐसे में उनकी निगरानी राष्ट्रीय दिशानिर्देशों के मुताबिक की जानी चाहिए। मंत्री ने ये भी कहा कि उन राज्यों में कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए, जहां हाल के दिनों में इसमें कमी देखी गई है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वे कोविड टेस्टिंग और कोरोना वैक्सीनेशन डाटा भेजने में किसी भी तरह की देरी या लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सभी डाटा समय पर भेजे जाएं। इससे पहले मंडाविया ने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, गोवा और दादरा और नगर हवेली एवं दमन दीव के स्वास्थ्य मंत्रियों और प्रधान सचिवों के साथ बातचीत की थी।
