ठंड की मार झेल रहे राजस्थान में शुक्रवार से दिन का तापमान बढ़ेगा और ठिठुरन से राहत मिलेगी। उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं का भी असर कम होने लगेगा। दिन का तापमान भी अधिकांश शहरों में 20 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने लगेगा।
गुरुवार को जयपुर, बीकानेर, कोटा, उदयपुर, अजमेर, भरतपुर समेत तमाम संभागों में मौसम पूरी तरह साफ रहा। हालांकि रात में सर्दी से लोगों को कोई खास राहत नहीं मिली। सभी शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहा।
भीलवाड़ा, सीकर, चित्तौड़गढ़, चूरू, नागौर, बारां, हनुमानगढ़, जालौर, अलवर, फतेहपुर और करौली ऐसे क्षेत्र रहे, जहां आज भी न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। सबसे कम तापमान हिल स्टेशन माउंट आबू में दर्ज हुआ, जहां लगातार पांचवें दिन पारा माइनस में रहा। आबू में आज न्यूनतम तापमान -3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
दिन में जोधपुर, जैसलमेर, जालौर समेत कई शहरों में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है। गुरुवार को 18 शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर दर्ज हुआ।
जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार 28 जनवरी को सीकर, चूरू, झुंझुनूं, नागौर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में सर्दी का असर थोड़ा तेज रहेगा। कहीं-कहीं शीतलहर चलने की संभावना है। शेष जिलों में मौसम साफ रहेगा और दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी। आगामी 29, 30 जनवरी को प्रदेश में सभी जगह मौसम साफ रहेगा। शीतलहर की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई।
