उदयपुर में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कोई भी पुष्पांजलि करने नहीं पहुंचा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुलाब बाग स्थित गांधीजी की प्रतिमा पर जिला प्रशासन का पुष्पांजलि कार्यक्रम प्रस्तावित था, लेकिन दोपहर 12 बजे तक कोई भी जिम्मेदार गांधी जी की प्रतिमा को माल्यार्पण करने नहीं पहुंचा।
निगम के स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा ने प्रतिमा स्थल पर निश्चित समय पर कुर्सियां लगाकर माल्यार्पण के लिए माला भी मंगवा दी। मगर गांधीजी की प्रतिमा अपने सेवकों का इंतजार ही करती रही। कोई भी जिम्मेदार प्रतिमा स्थल पर नहीं पहुंचा।
स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए जिला परिषद में एक बैठक आयोजित की गई। एडीएम सिटी द्वारा गुलाब बाग स्थित गांधी जी की प्रतिमा स्थल पर कार्यक्रम के लिए कुर्सियां और साउंड सिस्टम लगाने के लिए आदेशित किया गया। शर्मा ने समय से पूर्व ही सारी व्यवस्थाएं कर दी, लेकिन दोपहर 12 बजे तक कोई भी अधिकारी, गणमान्य अथवा नेता गांधी जी को माला पहनानें नहीं आया। काफी देर इंतज़ार करने के बाद निगम कर्मचारियों ने कुर्सियां और साउंड सिस्टम हटा लिए।
