जोधपुर के क्रिकेटर रवि बिश्नोई को टीम इंडिया की जर्सी मिल गई है। जर्सी के साथ उन्होंने फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। इस जर्सी का रवि विश्ननोई के साथ एक इमोशनल कनेक्शन सामने आया है। उन्होंने जर्सी पर ‘56’ नंबर लिखवाया है। इसके साथ अपने नाम के पहले अक्षर ‘आर’ के साथ ‘एम’ भी लिखवाया है।
इस भावनात्मक जुड़ाव के बारे रवि ने बताया गया कि 56 नंबर का मतलब उनके और पिता की बर्थ डेट है। वहीं जर्सी पर पिता का नाम भी अपने साथ लिखवाया है। इसलिए जर्सी का नंबर 56 नंबर और आरएम विश्नोई लिखवाया है।
रवि बिश्नोई का 5 दिसम्बर को बर्थ डे आता है और पिता का 6 जून को। इसलिए रवि ने 5 और 6 को एक साथ लिखवा कर 56 नम्बर अपनी जर्सी के लिए चुने है। इसी प्रकार खुद के नाम का पहला अक्षर व पिता मांगीलाल के नाम का पहला अक्षर लेकर रवि ने आरएम बिश्नाई लिखवाया है।
जर्सी पर प्लेयर खुद अपने नम्बर चुन सकते हैं। सचिन तेंदुलकर की जर्सी के नम्बर 99 थे, लेकिन बाद में ज्योतिषीय सलाह से उन्होंने जर्सी के नम्बर बदल कर 10 करवा दिए। धोनी की जर्सी के नम्बर उसकी बर्थडे के हिसाब से 7 था। युवराज का जर्सी नम्बर 12 है। वह 12 दिसम्बर को 12 बजे पैदा हुए और चंडीगढ में 12 सेक्टर में रहते है, इसलिए वह 12 नम्बर को लकी मानते रहे।
