भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए 3 मैचों की सीरीज का पहला वनडे टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत लिया है। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। उनका यह फैसला सही साबित हुआ और वेस्टइंडीज की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने बिल्कुल भी टिक न सकी। वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 50 ओवर भी न खेल सकी और महज 176 रनों पर ऑलआउट हो गई। वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर ने सर्वाधिक 57 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया के लिए युजवेंद्र चहल ने सर्वाधिक 4 और वाशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट झटके। प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 तो सिराज ने 1 विकेट चटकाया।
177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शानदार शुरुआत हुई। पहले विकेट के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने ईशान किशन के साथ मिलकर 84 रनों की साझेदारी की। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद टीम इंडिया का मध्यक्रम लड़खड़ा गया और एक के बाद एक निरंतर अंतराल पर विकेट गिरने लगे।
रोहित शर्मा ने आउट होने से पहले 60 रनों की पारी खेली। वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली फीके साबित हुए और महज 8 रन बनाकर आउट हुए। टीम इंडिया ने 116 रनों पर अपने 4 विकेट खो दिए थे और एक पल के लिए इस छोटे से रन चेज के दौरान भी उनकी हालत खराब हो गई थी।
बाद में सूर्यकुमार यादव ने डेब्यू कर रहे दीपक हुड्डा के साथ टीम इंडिया की लड़खड़ती पारी को संभाला और टीम को जीत दिला दी। दीपक हुड्डा और सूर्यकुमार यादव ने 5वें विकेट के लिए 50 रन से अधिक की साझेदारी की। वेस्टइंडीज के लिए जोसेफ सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जिन्होंने 2 विकेट झटके।
