आईपीएल 2022 की नीलामी में सबसे अधिक 5 बार टी20 लीग का खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को 8 करोड़ रुपए में खरीदा है। यह खरीद चौंकाने वाली है, क्योंकि चोट के चलते जोफ्रा आईपीएल के मौजूदा सीजन में नहीं खेल सकेंगे। वे पिछले सीजन में भी चोट के कारण नहीं खेले थे। टी20 लीग के मौजूदा सीजन से 10 टीमें उतरेंगी। लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस की टीमें पहली बार खेलेंगी।
जोफ्रा आर्चर लंबे समय से चोटिल हैं। उन्होंने कोहनी का पिछले साल मई में आईपीएल से हटने के बाद ऑपरेशन कराया था। उन्हें काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स के लिए गेंदबाजी करते समय फिर से दर्द होने लगा था। इस कारण आर्चर को एशेज सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप से से बाहर होना पड़ा था। टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज में 0-4 से बड़ी हार मिली थी।
वैसे, जोफ्रा आर्चर का आईपीएल में रिकॉर्ड शानदार है, इसलिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने उन पर दांव लगाया गया है। आर्चर ने 35 मैचों में 46 विकेट झटके हैं। उनका इकोनॉमी रेट 7 के आस-पास है। ऐसे में वे अगले सीजन में जसप्रीत बुमराह के साथ खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
