राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 25-26 फरवरी को प्रस्तावित आरएएस मुख्य परीक्षा स्थगित कर दी है। आयोग ने आरएएस-2021 प्रारंभिक परीक्षा परिणाम रद्द करने के हाईकोर्ट की एकल पीठ के फैसले के खिलाफ खंडपीठ में याचिका दायर का भी निर्णय लिया है।
आरएएस 2021 की प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्नों से जुड़ी अंकित शर्मा और अन्य की याचिका पर हाईकोर्ट ने पूर्व में घोषित प्रारंभिक परीक्षा परिणाम को रद्द कर नए सिरे से परिणाम और मुख्य परीक्षा के अभ्यर्थियों की सूची तैयार करने के आदेश दिए हैं। कल के इस फैसले के बाद आज आयोग अध्यक्ष संजय कुमार श्रोत्रिय की अध्यक्षता में फुल कमीशन की बैठक हुई। बैठक में 25 और 26 फरवरी को होने वाली मुख्य परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया गया।
हाइकोर्ट की एकल पीठ के फैसले के खिलाफ आयोग खंडपीठ में अपील दायर करेगा। इसके फैसले पर अभ्यर्थियों का भविष्य तय होगा। सरकार हाईकोर्ट खंडपीठ से स्थगन आदेश लेने की तैयारी में है। आयोग ने 19 नवम्बर 2021 को आरएएस प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी किया था। आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा के 988 पदों की एवज में 20 हजार 102 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए पात्र घोषित किए गए हैं।
