
उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में आज तेज हवा चलने से सुबह ठंडक का अहसास हुआ तो कुछ जिलों में बारिश भी हुई है। अलवर, हनुमानगढ़ में हल्की बारिश दर्ज की गई है। अलवर के टपूकड़ा में चने के आकार के ओले भी गिरे हैं।
मौसम केन्द्र जयपुर की ओर से बताया कि उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में दो दिन से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जो अब पास हो रहा है। इस कारण बीकानेर, जयपुर संभाग के जिलों में तेज हवा चल रही है। जयपुर, अलवर, बीकानेर, गंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़ बेल्ट में 20 से 25 किलोमीटर की रफ्तार से धूलभरी आंधी और हवाएं चल रही हैं। अलवर के टपूकड़ा में आज तड़के 7 एमएमऔर हनुमानगढ़ के टिब्बी में 2 एमएमबारिश भी रिकॉर्ड हुई है। उन्होंने बताया कि तेज हवाओं का असर कल भी बना रहेगा। जयपुर में भी आज सुबह से तेज हवा चल रही है। कई इलाकों की सड़कों पर पत्ते बिखरने सेपतझड़ के मौसम का अहसास हुआ। शहर में न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। कोटा में बीती रात न्यूनतम तापमान 20.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ जो इस सीजन में किसी भी शहर में सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान रहा। वहीं जोधपुर, बाड़मेर, फतेहपुर, सिरोही, जालोर, टोंक, जयपुर में भी रात का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रिकॉर्ड किया। गंगानगर, पिलानी, उदयपुर, हनुमानगढ़, अलवर, सवाई माधोपुर में पारा 11 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया।