आईपीएल 2022 का आगाज 26 मार्च से होने जा रहा है। उद्घाटन मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार 10 टीमों के इस टूर्नामेंट का पहला मैच पिछले सीजन की फाइनलिस्ट टीमों के बीच खेला जाएगा। यानी गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रनर अप कोलकाता नाइट राइडर्स पहले मैच में आमने सामने होगी। आईपीएल 2021 के खिताबी मुकाबले में एमएस धोनी की सीएसके ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से मात दी थी।
इस सीजन में कुल 70 मैच खेले जाएंगे, जिसमें में 55 मैच मुंबई के वानखेड़े, ब्रेबोर्न, डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे। 15 मैच पुणे में खेले जाएंगे। महाराष्ट्र सरकार ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। मुकाबले की जगह, ट्रेनिंग वाली जगह और टीम होटल के बीच सफर की दूरी को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने बीसीसीआई को फुल सपोर्ट देने का आश्वासन दिया है और टीमों के लिए एक अलग रोड कॉरिडोर का वादा किया। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन मिलिंद नारवेकर ने बताया कि बीसीसीआई के साथ उनकी बैठक हुई।
बैठक में महाराष्ट्र के पर्यटन और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे। नारवेकर ने कहा कि आईपीएल में दर्शकों की एंट्री पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे फैसला लेंगे। माना जा रहा है कि सरकार 25 प्रतिशत दर्शकों की अनुमति दे सकती है। राज्य सरकार टूर्नामेंट के लिए आरटी पीसीआर टेस्ट करने और बायो बबल बनाने में मदद करेगी।
