बॉलीवुड के चर्चित क्रूज ड्रग्स केस में एक बड़ा खुलासा हुआ है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की एसआईटी को इस बात के कोई सबूत नहीं मिले हैं कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी सिंडिकेट का हिस्सा थे।
मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि आर्यन के ड्रग्स की किसी साजिश में शामिल होने के प्रमाण भी नहीं मिले हैं। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद शुरुआत में जांच को लीड करने वाले एनसीबी डायरेक्टर समीर वानखेड़े भी सवालों के घेरे में आ गए हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि एसआईटी जांच के दौरान क्रूज पर हुई छापेमारी में भी कई अनियमितताएं मिली हैं। इस एसआईटी का गठन कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक द्वारा एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर लगाए आरोपों के बाद किया गया था।
एनसीबी की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। एसआईटी चीफ संजय सिंह ने कहा कि आर्यन खान के खिलाफ सबूत न मिलने की बात सच नहीं है। ये बस अफवाह है और कुछ नहीं। मीडिया रिपोर्ट एनसीबी के साथ क्रॉस चेक नहीं की गई है। अभी जांच पूरी नहीं हुई है। ऐसे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने बताया कि एनसीबी के महानिदेशक एस एन प्रधान को अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंपने में कुछ महीने लग सकते हैं। फाइनल रिपोर्ट को पेश करने से पहले कानूनी राय ली जाएगी, विशेष रूप से इस पहलू पर कि क्या आर्यन खान पर ड्रग लेने का आरोप लगाया जा सकता है।
